राजस्थान : चोरों का आतंक पड़ा व्यापारी पर भारी, गाड़ी सहित 9 लाख रूपये लेकर हुए फरार

By: Ankur Wed, 28 Oct 2020 6:07:24

राजस्थान : चोरों का आतंक पड़ा व्यापारी पर भारी, गाड़ी सहित 9 लाख रूपये लेकर हुए फरार

प्रदेश में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं जिसने आम लोगों की चिंता को बढ़ाने का काम किया हैं। राजस्थान के सीकर में पिपराली चौराहे से सोमवार को व्यापारी की स्कॉर्पियो चोरी हो गई। गाड़ी में दिनभर की कमाई 9 लाख रुपए व मोबाइल भी था। पीड़ित सांवरमल पुत्र मोहनलाल कुमावत निवासी कटराथल ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दी है कि उसकी जयपुर-झुंझुनूं बाइपास पर संपत्ति स्टील नाम से दुकान है। वह सोमवार शाम 7:35 बजे स्कॉर्पियो से घर जा रहा था।

पिपराली चौराहे के पास सामान लेने के लिए गाड़ी रोकी। स्काॅर्पियो में उसका 13 वर्षीय दोहिता बैठा हुआ था, इसलिए वह चाबी गाड़ी में लगी हुई छोड़कर चला गया। अचानक एक युवक गाड़ी में आकर बैठ गया और उसके दोहिते को धक्का मारकर गिरा स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गया।

गाड़ी में 9 लाख रुपए थे। पीड़ित का मोबाइल भी गाड़ी में ही रखा हुआ था, जो अब बंद आ रहा है। उद्योग नगर थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि पीड़ित सांवरमल लोहे का बड़ा व्यापारी है। वह लोहे व स्टील की रैलिंग, स्टील पाईप्स सहित अन्य का व्यापार करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दो जने बाइक पर गोदाम आकर रैकी करके गए थे

सांवरमल के जंवाई महेंद्र कुमावत ने बताया कि घटना के बाद उसने गोदाम के सीसीटीवी चेक कराए तो उसमें एक घंटे पहले बाइक पर दो युवक सवार होकर पिकअप के पीछे आ रहे थे। उनमें से एक युवक ने गलव्ज पहन रखे थे व मास्क भी लगा रखे थे। इन युवकों ने गोदाम से करीब एक घंटे पहले रैकी भी की थी। मोबाइल पर किसी से बात भी की। पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन आरोपी फरार हो गए।

ये भी पढ़े :

# फ्रांस में बिगड़े हालात, पिछले 24 घंटे में मिले 33,417 नए मरीज, 523 की मौत; फिर से लग सकता है लॉकडाउन

# राजस्थान : लाखों बेरोजगारों को लगा धक्का, वित्त विभाग में अटका 14 हजार कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव

# जयपुर : कुत्तों को आई बदबू ने खोला लाश का सच, हत्या के बाद शव को फेंका गया था सड़क पर

# निकिता मर्डर केस: आरोपी के विधायक चाचा ने कहा- लव जिहाद से इस मामले को जोड़ना गलत, जो मुल्जिम है उसे सजा मिलनी चाहिए

# राजस्थान : चुरू में लगी भीषण आग से हुआ लाखों का नुकसान, हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री हुई तबाह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com